बजरंग दल की बैठक क्षेत्र के श्री रामपुर मठिया (मंदिर) पर हुई मीटिंग

News Publisher  

गोरखपुर, भाटपार रानी बनकटा, दिव्यांशु मौर्या: बजरंग दल की बैठक क्षेत्र के श्री रामपुर मठिया (मंदिर) पर हुई मीटिंग में यह चर्चा किया गया कि आने वाले महीने में श्री राम नवमी के अवसर पर बजरंग दल के युवा साथियों द्वारा नवमी के दिन 10 अप्रैल 2022 को भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा।
जिसमें सभी युवा साथियों का भागीदारी महत्वपूर्ण है।
जिसमें तहसील अध्यक्ष पवन कुमार ने सभी साथियों से अपील की कि आप सभी लोग समय से पहुंचकर शोभा यात्रा को सफल बनाएं। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे बृजेश सिंह कुशवाहा ने सबसे पहले संगठन का विस्तार करते हुए युवा साथियों को संगठन से पदाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपा और बृजेश कुशवाहा जी ने कहा कि हिंदू धर्म का सबसे पावन महीना चल रहा है इसमें आप सभी लोग अपने अपने घरों पर भगवा ध्वज लगवाए ! और सभी का सम्मान करें सबसे बड़ा धर्म हमारा इंसानियत की धर्म है ! सनातन धर्म हमें यही सिखाता है कि हम एक दूसरे से मिल कर रहे एक दूसरे के सुख दुख में सहयोगी बने इसलिए हमें भगवान श्री राम भगवान श्री बजरंगबली की कृपा से एक दूसरों की सहयोगी बने पशु पक्षियों की रक्षा करें।
मीटिंग में मुख्य रूप से उपस्थित
प्रिंस कुशवाहा, मिंटू यादव, अमित कुशवाहा, अमन पांडे, मिथुन पांडे ,सौरव यादव , अरविंद कुशवाहा, अमित खरवार, अभिषेक, कृष्णा शर्मा, अरविंद शाह ,अजीत यादव ,धनिव सिंह ,आकाश कुमार ,विकास सिंह ,अमित यादव, पप्पू सिंह ,अमित कुशवाहा ,इत्यादि युवा मौजूद रहे।