फिरोजपुर, चमन लाल: श्री सालासर बालाजी मंदिर सूजी बाजार फिरोजपुर छावनी, पंडित नन्द लाल किरोडी मल धर्मार्थ सभा में श्री हनुमान महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में श्री बाला जी को स्नान करवाया गया एवं अखंड ज्योति रखी गई। जानकारी देते हुए आदित्य वाबिमी एंव आनंद वाहिनी के प्रधान समाज सेवक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आज के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार गर्ग अपने परिवार सहित उपस्थित हुए जिन्होने हनुमान जी के दरबार में ज्योति जला कर विधिपूर्वक पूजा अर्चणा की इस अवसर पर हनुमान चालीसा का फाट अदि भी किया गया । उन्होने बताया कि मन्दिर प्रगण में पिछले 15 सालों से समारोह का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें भक्तजन पूजा अर्चणा कर धर्म लाभ उठा रहे हैं। उन्होने भक्तों से अपील की के इस समारोह में पहुंच कर धर्म लाभ उठाएं। समारोह के आयोजन में रमन शर्णा,एस पी खुराना,किरण गोयल,शालिनी गुप्ता व मीना कुमारी ने विशेष योगदान दिया। अंत में भक्तों में प्रसाद वितरित भी किया गया ।
फोटो कैप्शन
एफ जैड आर 21. पूजा अर्चणा करते भक्तजन।
श्री सालासर बालाजी मंदिर सूजी बाजार फिरोजपुर छावनी पंडित नन्द लाल किरोडी मल धर्मार्थ सभा में श्री हनुमान महोत्सव मनाया गया
News Publisher