हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः महाबीर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हरियाणा योग परिषद तथा पतंजलि योग समिति के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। 25 विभागों ने विभिन्न योजनाओं व सरकारी नीतियों पर आधारित मनमोहक झांकियां भी निकाली।
प्रदर्शन के आधार पर मार्च पास्ट में एचएपी की टुकडी प्रथम, जिला पुलिस की टुकड़ी द्वितीय तथा एनसीसी गल्र्स सीनियर डिवीजन की टुकडी तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटेल नगर के छात्रों की बेहतर प्रस्तुति के कारण उन्हें मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रथम, आयुष विभाग की झांकी द्वितीय तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व जिला रेडक्रॉस सोसायटी की झांकी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों को मुख्यातिथि डॉ बनवारी लाल ने अपने कोष से 1 लाख रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों व नागरिकों को भी सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी तथा मार्च पास्ट में एचएपी की टुकडी को मिला प्रथम स्थान
News Publisher