सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रविदास छात्रावास में सिल्वर जुबली हॉल के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया

News Publisher  

हिसार (हरियाणा), राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बुधवार को सिरसा रोड़ पर स्थित रविदास छात्रावास में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर उन्होंने छात्रावास में सिल्वर जुबली हॉल के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार वंचित वर्गों  के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम व योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किया गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में अंत्योदय परिवार उत्थान योजना भी लागू की गई है, जिसका मकसद वंचित परिवारों की आय में बढ़ोतरी कर उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाना हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार की पारदर्शी नीति के चलते अब पढ़ने-लिखने वाले काबिल युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के रोजगार उपलब्ध हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों में वंचित परिवारों के काबिल युवा बड़े पदों पर चयनित हुए हैं। प्रदेश में शिक्षा का माहौल बना है और युवाओं का व्यवस्था में विश्वास कायम हुआ है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने छात्रावास में निर्माण कार्यों के लिए 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व भी उन्होंने गुरू रविदास भवन एवं छात्रावास परिसर में सभागार का उदघाटन किया था और 31 लाख रुपये की राशि अपने कोष से दी थी। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना, भाजपा राष्ट्रीय एससी मोर्चा के मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद तथा डॉ जसवंत सिंह नरवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर महासभा के प्रधान एसपी चालिया, महासचिव महेंद्र सिंह धानिया, उप-प्रधान कर्मवीर रंगा, कोषाध्यक्ष सुशील महिपाल, राजकुमार मूवाल, मनोहर मोर्चा से सुभाष ढींगड़ा, एसपी परिहार, रघुबीर सिंह सूंडा, नगर पार्षद कविता केडिया सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।