गंजाम, ओड़िशा, प्रसंता कुमार पटनायकः गंजाम जिले के सांखेमुंडी प्रखंड के कौड़िया ग्राम पंचायत के बौलघई गांव में सोमवार की सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. बिजली लाइन में आग लगने से पांच किसानों के धान के खेत जल कर राख हो गए। जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव के वृंदावन स्वाई,चक्रधर स्वाई,हेल्पर स्वाई, डाक स्वाई,बैनाथ स्वाई की धान के कटी हुई फसल में आग लग गई. और छोटी सी चिंगारी से सुरू हुइ ये आग फैल के सब धान को राख कर दीया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पास के दमकल कर्मियों को दी। शेरगढ़ के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और ,लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। हिंजिली दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मिल के आग पर काबू पाया। बौलघई गुरुजी युबक संघ के अध्यक्ष पिंटू 0स्वाई संपादक दीपक कुमार स्वाई, नीलाचल स्वाई और सोमनाथ स्वाई सहित अन्य ग्रामीणों ने भी इस कार्य में भरपूर सहयोग किया।
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग और पांच किसानों के धान के खेतों में लगी आग
News Publisher