पठानकोट, संजय पुरी : नंगल थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 ग्राम चिट्टे (हीरोइन )के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है मिली जानकारी अनुसार एएसआई बलवीर सिंह और एएसआई नरेश कुमार ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ देर रात नंगल कंदरोरी मोड़ पर नाका लगाया हुआ था तभी एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से छनी से नंगल की ओर आ रहा था जैसे ही उस व्यक्ति ने सामने पुलिस पार्टी को देखा तो उसने अपनी जेब में से कोई प्लास्टिक का लिफाफा उसे नीचे फेंक कर अपने वाहन को पीछे की ओर मूड़ कर भागने की कोशिश करने लगा पर पुलिस पार्टी को उस व्यक्ति पर शक हुआ और पुलिस ने उस व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया जब पुलिस ने नीचे फेंकी गई वस्तु की जांच की तो उसमें से नशीला पदार्थ 10 ग्राम चिटा निकला उधर पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हर्ष नंदलाल पुत्र सुभाष चंद गांव छन्नी तहसील इंदोरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है पुलिस ने मोटरसाइकिल और नशीले पदार्थ को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है ।