ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक संपन्न-कोषाध्यक्ष की एसोसिएशन विरोधी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा

News Publisher  

कोटा, मोहन सिंह: ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कोटा मंडल शाखा वर्कशॉप की अति आवश्यक बैठक आज सोमवार को एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें कोषाध्यक्ष द्वारा एसोसिएशन विरोधी किए जा रहे कार्यकलापों के विस्तृत चर्चा की गई।
अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि एसोसिएशन कार्यालय में कोषाध्यक्ष को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया था,जिसमें कोषाध्यक्ष अनुपस्थित रहे। पूर्व में भी उनसे आग्रह किया गया था लेकिन उन्होंने हिसाब की सूची देने से मना कर दिया। इसकी सूचना सभी सदस्यों को दी गई। साथ ही कोषाध्यक्ष से हिसाब किताब की प्रतियां सार्वजनिक करना एवं एसोसिएशन कार्यालय की तीन चाबियां है,जिनमें से दो सचिव श्रीकृष्ण बेरवा के पास मौजूद हैं तथा दूसरी अध्यक्ष के पास मौजूद है। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में कार्यालय खोलना संभव नहीं है, इसलिए एसोसिएशन कार्यालय खोलने के लिए एक चाबी किसी एक जिम्मेदार व्यक्ति को दी जानी है,इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजन अध्यक्ष की सहमति से रखा गया।
उक्त बैठक में उपाध्यक्ष चंपाराम मीणा,कार्यकारी सदस्य रामप्रसाद जाटव,कृष्ण मुरारी, छैल बिहारी मीणा,दिनेश चंद मीणा,रामदयाल ,लोकेश रगंलावत, महेंद्र बैरवा,पवन कुमार जाटव, बसराम बेरवा,शिव कुमार मीणा, विनोद कुमार मीणा,श्यामलाल मीणा,किशन लाल मीणा, मानसिंह मीणा,बृजवासी मीणा, सोहन सिंह जाटव,सुनील जाटव आदि उपस्थित रहे।