यमुनानगर में धूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती——–

News Publisher  

यमुनानगर, आशीष अबरोल: यमुनानगर के मॉडल टाउन भगत सिंह पार्क में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में हजारों की संख्या युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा जिसमें मुख्य अतिथि और पर यमुना नगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा जी (MLA) ने शिरकत की व सुभाष चंद्र बोस जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई बता दें कि सारे कार्यक्रम का आयोजन रजत अरोड़ा द्वारा किया गया वह मौके पर हर मैदान फतेह टीम और Rapper & Director Yoursz Mrg Singh मनदीप सिंह रुस्तम रिजवान वसीम आमिर अल्वी अभिषेक और रिशब शर्मा कई सम्माननीय गण मौके पर मौजूद थे