यमुनानगर, आशीष अबरोल: यमुनानगर के मॉडल टाउन भगत सिंह पार्क में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में हजारों की संख्या युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा जिसमें मुख्य अतिथि और पर यमुना नगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा जी (MLA) ने शिरकत की व सुभाष चंद्र बोस जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई बता दें कि सारे कार्यक्रम का आयोजन रजत अरोड़ा द्वारा किया गया वह मौके पर हर मैदान फतेह टीम और Rapper & Director Yoursz Mrg Singh मनदीप सिंह रुस्तम रिजवान वसीम आमिर अल्वी अभिषेक और रिशब शर्मा कई सम्माननीय गण मौके पर मौजूद थे
यमुनानगर में धूमधाम से मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती——–
News Publisher