युवक के पैर बांधकर बुरी तरह पीटा, अधमरा:सोशल मीडिया पर कमेंट से नाराज गुंडों ने लट्ठ पर लट्ठ बरसाए, हाथ-पैर तोड़ डाले

News Publisher  

राजस्थान अलवर, महेंद्र सिंह:  सोशल मीडिया पर कमेंट करने से नाराज युवकों ने सेकेंड ईयर के कॉलेज स्टूडेंट को इतना पीटा की वह अधमरा हो गया। गुंडों ने युवक पर लट्ठ बरसाए, जिससे उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अलवर जिले का है।

पुलिस ने बताया कि बानसूर के गिरुड़ी के निकट मंडिजा बसई गांव के राहुल गुर्जर को नदी के पास सुनसान क्षेत्र में ले जाकर जमकर पीटा। तीन जनों ने गाली-गलौज करते हुए लट्ठ बरसाए। युवक जान की भीख मांगता रहा,माफी मांगता रहा, लेकिन बदमाश उसे लगातार पीटते रहे। आखिर में अधमरा छोड़कर चले गए। अस्पताल में भर्ती युवक के पुलिस ने बयान लिए है।
दो नामजद, दो अज्ञात
पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वालों में दो नामजद है। जो पास के नारायणपुर और बालावास के बताए गए हैं। दो अज्ञात है। पुलिस को बदमाशों की तलाश है।

दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर दिखाया वीडियो
युवकों ने दहशत फैलाने के लिए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाया था। ताकि उनके नाम की दहशत रहे। लोगों ने बताया कि बल्लू बालावास नाम के युवकों की गैंग हैं। जिसने युवक के साथ मारपीट की है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में लगी है। जल्दी आरोपी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। बानसूर के लोगों का कहना है कि कस्बे सहित गांवों में अपराध तेजी से बढ़ा है। आए दिन मारपीट की वारदात होती है।