नोएडा, नगर संवाददाता: पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर 22 से धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी प्रॉपर्टी दिखाकर एक व्यक्ति के साथ 16 लाख रुपये की ठगी की थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि नई दिल्ली के जैतपुर निवासी सुनील भाटी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके साथ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। आरोप था कि अनूप कुमार नाम के आरोपी ने एक फर्जी प्रॉपर्टी दिखाकर गलत पते की आईडी के साथ पीड़ित के साथ एग्रीमेंट किया था। प्रॉपर्टी बेचने के एवज में आरोपी ने पीड़ित से 16 लाख ले लिये थे। जब सुनील ने जांच पड़ताल की तो पूरे फर्जीवाड़े का पता चला। इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। अब पुलिस ने उसको सेक्टर 22 से गिरफ्तार किया है। आरोपी अनूप राठौर मूलरुप से फर्रूखाबाद के भाऊ टोला का रहने वाला है। वर्तमान में राजस्थान जयपुर के गुरुशिखर अपार्टमेंट में रहता है।