कमरे से लैपटॉप और मोबाइल चोरी

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: एक्सप्रेस में थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले कई छात्रों का सामान चोरों ने चोरी कर लिया। चोरों ने कमरे से तीन लैपटॉप, चार मोबाइल 11500 रुपए समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
रायपुर गांव में छात्र शुभम शर्मा किराए के मकान में रहता है। बताया गया है कि उसके साथ छात्र विवेक और आर्यन भी रहते हैं। कुछ दिनों पहले अशोक नगर निवासी विशु कमरे पर आया हुआ था। इस दौरान सभी लोग सुबह चार बजे तक पढ़ाई करते रहे और बाद में सो गए। बताया गया है कि सुबह 9ः30 बजे विशु ने उन्हे जगाया और बताया कि कमरे में चोरी हो गई। उनके कमरे से शुभम का लैपटॉप, मोबाइल, 4000 रुपए आदि, विवेक का मोबाइल, घड़ी और 2500 रुपये, आर्यन का लैपटॉप, 3000 रुपये अन्य सामान चोरी हो गया, जबकि उनके कमरे में उनके दोस्त ऋषभ का बैग भी रखा था, जिसमें लैपटॉप और 2000 रुपए नगद थे। इसके अलावा विशु का भी एक मोबाइल फोन चोरी हो गया।