ममूरा गांव में दुकानदार को पीटा

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: कुछ दबंगों ने सेक्टर 66 स्थित ममूरा गांव में बिजली के उपकरणों के दुकानदार को दुकान के अंदर घुसकर जमकर पीटा। पीड़ित को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने फेज तीन थाने में शिकायत दी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

शाहबेरी निवासी शकील शाह ने बताया कि उनकी सेक्टर 66 स्थित ममूरा गांव में बिजली उपकरण की दुकान है। उन्होंने ने बताया कि एक दिसंबर को उनकी दुकान पर ग्राहक आया था। उसने बाइक दुकान के सामने खड़ी कर दी। तभी गांव का ही युवक कार लेकर आया और बाइक के पास रोक दी। फिर उसने शकील ने बाइक हटाने के लिए कहा। कार खड़ी होने से बाइक हटाने का रास्ता नहीं बचा। दुकानदार ने युवक ने कहा कि वह कार को पीछे कर ले। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दुकानदार का आरोप है कि कुछ देर बाद युवक साथियों के साथ दुकान में आया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।