वाहन सहित दूधिया का अपहरण करने का आरोप

News Publisher  

दनकौर, नगर संवाददाता: अच्छेजा बुजुर्ग गांव निवासी आसिफ का कहना है कि वह शुक्रवार को गाड़ी को लेकर मंडी श्यामनगर में डेयरी पर दूध देने गए थे। आरोप है कि वापस लौटते समय कनारसी गांव के पास कार में सवार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और अपहरण कर ग्रेनो के कुलेसरा गांव के पास ले गए और वहां मारपीट की गई और 15 हजार रुपये लूट लिए। दनकौर कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक का कहना है कि मामला संदिग्ध है।