यमुना प्राधिकरण पर एक दिसंबर को प्रदर्शन

News Publisher  

दनकौर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: किसानों की समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ एक दिसंबर को यमुना विकास प्राधिकरण के दफ्तर पर प्रदर्शन करेगा। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि एक दिसंबर को किसान एकता संघ के कार्यकर्ता कैंप कार्यालय दनकौर पर एकत्रित होकर यमुना प्राधिकरण की तरफ कूच करेंगे। किसानों का आरोप है कि काफी समय से चली आ रही 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रति कर, आबादी निस्तारण, विकसित भूखंड, ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज के किसानों की समस्या और किसानों से लिया जा रहा डवलपमेंट चार्ज तथा ग्रामीण समस्याओं को लेकर युवाओं को रोजगार आदि समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा। किसान नेताओं का कहना है कि क्षेत्र का किसान अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहा है। हर बार प्राधिकरण अधिकारियों से आश्वासन ही मिलता आ रहा है। किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा जिसके चलते किसानों में भारी रोष है। किसान नेताओं ने कहा कि इस बार किसान एकता संघ आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आंदोलन करेगा। इस मौके पर देशराज,रमेश कसाना,श्री कृष्ण बैसला,सतीश कनारसी,अजब सिंह,देवेन्द्र जगनपुर,बले नागर,अरबिद सैकेटरी,सुमित चपरगढ,उमेद एडवोकेट,विदेश नागर,रवि नागर,मनवीर नागर,पप्पे नागर,सलेक चन्द,ओमबीर नागर, विक्रम नागर,ओमबीर प्रधान,सुरेश चौयरमैंन ,अर्जुन नागर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।