छत से गिरकर घायल युवक ने दम तोड़ा

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: सलारपुर गांव में छठ पूजा के दिन मकान की छत से नीचे गिरे युवक की सोमवार को मौत हो गई। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

सलारपुर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय महेश झा छठ पूजा के दिन मकान की छत पर बैठे थे। वह संतुलन बिगड़ने से छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उनको जेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। महेश की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

सेक्टर-52 में रहने वाली गर्भवती महिला जुबीना की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जुबीना की मौत के पीछे की सही वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।