नोएडा, नगर संवाददाता: सोरखा गांव से तीसरी कक्षा का छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। छात्र के पिता ने अपहरण की आशंका जता सेक्टर-49 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर-49 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव में राजेश द्विवेदी परिवार के साथ रहते हैं। उनका नौ वर्षीय बेटा आर्यन सोरखा के ही स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है। 26 नवंबर को आर्यन के घर के बाहर खेलने गया था। इस दौरान वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया। बच्चे के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
तीसरी कक्षा का छात्र लापता
News Publisher