गोविन्द अग्रवाल नें चलाया जागरूकता अभियान

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : कृष्णापुरी मंडावली में निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई, अपील की गई कि कूड़ा इधर उधर और नाले नालियों में न डालें, घर घर से कूड़ा लेने के गाड़ियां बढ़ाई गई हैं, छोटी गलियों के लिए ऑटो रिक्शा की व्यवस्था की गई है क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि कूड़ा केवल कूड़ा गाड़ियों में ही डालें और अपने क्षेत्र को साफ रखने में सहयोग करें। गोविन्द अग्रवाल का यह अभियान पूरे वार्ड में लगातार जारी है। गोविन्द अग्रवाल कहते हैं कोई भी अभियान बिना जागरूकता के सफल नहीं हो सकता। आज कल बिमारियों का मौसम है लिहाजा वे पूरे वार्ड में फोगिंग पर जोर दे रहे हैं,इसके अलावा नालियों में दवा छिडकाव का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। घरो पर जाकर हमारी टीम निरिक्षण कर्र रही है। कूलरों में दवा डालने का काम भी चल रहा है। गोविन्द अग्रवाल कहते हैं सफाई हमारा मुख्य एजेंडा है जिसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। लिहाजा उनका अभियान लगातार जारी है।