इंद्रा झा नें अधिकारियों के साथ किया दौरा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : पूर्वी दिल्ली नगर निगम सामुदायिक सेवा समिति का चेयर पर्सन के रूप में इंद्रा झा नें पहली बार सामुदायिक सेवा के अधीन संस्थाओ का निरीक्षण किया। उनके साथ डिप्टी डायरेक्टर और समुदाय भवनो के इंचार्ज ने अगुवाई की। भाजपा नेता विजय शंकर झा, विकास चौटाला, विकास चौधरी और अन्य लोग इंद्रा झा के साथ दौरे में रहे रहे। इंद्रा झा नें दिलशाद कॉलोनी और दिलशाद गार्डन के समुदाय भवनों, ओल्ड ऐज रि क्रिएशन सेन्टर पर जा कर निरीक्षण किया और त्रुटियों की और अधिकारियों का ध्यान दिलवाया और निर्देश दिए कि त्रुटियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करे,इसके उपरांत मैं बिना अधिकारियों के औचक निरीक्षण करुँगी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही भी करुँगी।