नई दिल्ली, नगर संवाददाता : एंड्रयूजगंज वार्ड के निगम स्कूल में शुक्रवार को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए निशुल्क टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें 800 अभिभावकों को टीका लगवाया गया। इस दौरान वार्ड के निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने कहा कि यह दिल्ली का पहला ऐसा वार्ड बन गया है जिसने निगम विद्यालय के सभी बच्चों के अभिभावकों को निशुल्क कोरोना रोधी टीका लगवा दिया है। 21 सितंबर को भी यहां 1000 लोगों को टीका लगवाया गया था।
अभिषेक दत्त ने बताया कि निगम विद्यालयों में ज्यादातर गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। इसलिए वे भुगतान करके टीका नहीं लगवा सकते हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उन्होंने वार्ड के निगम विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों के सहयोग से सभी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों की सूची तैयार करवाई और सभी को निशुल्क टीका सुनिश्चित कराया।
अभिषेक दत्त ने बताया कि दो माह पहले बच्चों को फ्री-राशन वितरित करने के दौरान उन्होंने पूरे वार्ड का निजी सर्वे किया था। एंड्रूयूजगंज, सादिक नगर, अमर कालोनी, दयानंद कालोनी (बालक विद्यालय), दयानंद कालोनी (बालिका विद्यालय) व गढ़ी गांव के निगम विद्यालयों से पता चला था कि इन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सिर्फ 25 प्रतिशत अभिभावकों को ही वैक्सीन लगी थी। उन्होंने सदन की बैठक में यह तथ्य रखते हुए अभिभावकों निशुल्क टीका लगवाने की मांग की लेकिन वह उपलब्ध नहीं करवाई गई। इस पर अभिषेक दत्त ने अपने मित्रों एवं सहयोगियों की मदद से सभी को निशुल्क टीका लगवाया।
निगम स्कूल के बच्चों के सभी अभिभावकों को लगवाया टीकाः अभिषेक दत्त
News Publisher