आगरा, नगर संवाददाता : महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को समाजपार्टी ने अलग तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पेट्रोल पंप पर खड़े होकर लोगों को फूल दिए और उन्हें याद दिलाया कि भाजपा सरकार आने के बाद पेट्रोल और डीजल के कितने दाम बढ़ गए हैं। सपाइयों ने राजपुर चुंगी चौराहा पर महंगाई कम करने की मांग उठाई। साथ ही भाजपा सरकार के अच्छे दिन भी लोगों को बताए।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई असमान पर है। पेट्रोल-डीजल के दाम पहुंच से बाहर हो गए हैं। गैस सिलेंडर ने परिवारों के घर का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में आम लोग परेशान हैं। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम बढ़ाकर लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सामने तो रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एलपीजी सिलेंडर के साथ ही पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों ने ब्रेड-पाव के भाव बढ़ा दिए हैं। इन दोनों के दाम पांच रुपये प्रति पैकेट तक बढ़ गए हैं। लागत बढ़ने के कारण फास्ट फूड भी 10 से 15 फीसद तक महंगा हो गया है। चीनी के दामों में भी थोक बाजार में चार सौ रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी हुई है।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से कच्ची खाद्य सामग्री के परिवहन का खर्च बढ़ गया है। रही बची कसर एलपीजी सिलेंडर ने पूरी कर दी है। इसके दाम बढ़ने की वजह से खाद्य पदार्थ बनाने की लागत भी बढ़ गई है। ऐसे में 700 ग्राम वाला ब्रेड का जो पैकेट पहले 45 रुपये में मिलता था, अब वह 50 रुपये का हो गया है। इसी प्रकार 300 ग्राम वाला ब्रेड का पैकेट 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये का हो गया है। 350 ग्राम वाला ब्राउन ब्रेड 35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये की हो गई है। 12 पीस वाला पाव का पैकेट 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये का हो गया है। 3600 रुपये प्रति कुंतल के भाव वाली चीनी चार हजार रुपये प्रति कुंतल हो गई है। महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार का कहना है कि महंगाई के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा।
पेट्रोल आगरा में 100 के पार, सपाई उतर आए सड़कों पर, बोले ये हैं ‘अच्छे दिन’
News Publisher