विश्वविद्यालय में दूसरे दिन भी जारी रहा छात्र संगठनों का धरना

News Publisher  

आगरा, नगर संवाददाता : डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में दूसरे दिन शुक्रवार को भी छात्र संगठनों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। छात्र नेता कुलपति से मिलने की जिद पर अड़े रहे। कुलपति छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय में बुलाकर बात करना चाहते थे। हालांकि छात्र हित में कई मांगों को मान भी लिया गया पर छात्र संगठनों का धरना जारी रहा।
गुरुवार से शुरू हुआ छात्र संगठनों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। छात्र संगठनों के कार्यकर्ता पूरे दिन नारेबाजी करते रहे। जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम में एमडब्ल्यू, अनुत्तीर्ण आदि समस्याएं हैं, उनके निस्तारण के लिए कार्यकारी कुलपति प्रो. आलोक राय ने गुरुवार को ही उच्च स्तरीय समिति का गठन किया कर दिया था, पर छात्र संगठन इससे संतुष्ट नहीं थे। जिन छात्रों के परिणामों में आरडब्ल्यू, एमडब्ल्यू, पीएमडब्ल्यू है, उनके संशोधित परिणाम घोषित करने के साथ पूर्व की भांति ग्रेस और पुनः परीक्षा प्रणाली लागू करने की मांग पर एनएसयूआइ कार्यकर्ता अड़े हुए हैं। वहीं समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता भी स्नातक-परास्नातक के वेब पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी अपने धरने को जारी रखते हुए आठ मांगों को दोहराया। यह मांगें मानीं
चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र संगठनों की कुछ मांगे मान ली गई हैं। एमडब्ल्यू व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। जिनके परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें वेब पंजीकरण का मौका मिलेगा। ऐसे छात्र जो फेल हो गए हैं, उनकी उत्तरपुस्तिका की जांच कीआंसर से की जाएगी। अगर, अंतर होगा तो उसे ठीक किया जाएगा। यह काम निश्शुल्क होगा। पीएचडी की सीटों का विवरण जुटाया जा रहा है। विवरण मिलते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह रहे मौजूद
एनएसयूआइ- जिला अध्यक्ष सतीश सिकरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष बिलाल अहमद, गौरव शर्मा, प्रदेश सचिव कुलदीप दीक्षित, आशीष कुमार प्रिस, राष्ट्रीय संयोजक मान्या शर्मा, रुचि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह आदि।
समाजवादी छात्र सभा- महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, प्रभाकर जादौन, राजन ठाकुर, कैप्टन बघेल, अनुराग आर्य, मुवीन खान, रितिक प्रजापति, पीके यादव, शुभम वाल्मीकि, अमन सिद्दकी, पुष्पेंद्र चक आदि।
एबीवीपी- विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रियंका तिवारी, प्रांत विश्वविद्यालय संयोजक चंद्रजीत यादव, नितिन माहेश्वरी, कुनाल दिवाकर, प्रशांत यादव, शुभम कश्यप, आर्यन नौहवार, पुनीत कुमार, काना, महेंद्र बघेल, अश्वनी राघव आदि।