नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ का कहना है पंजाब में कांग्रेस नेता नवज्योत सिंह सिद्धू नें अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अनुशासनहीनता की है। डॉ.नरेन्द्रनाथ नें पार्टी हाईकमान से तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा मंजूर कर लेना चाहिए। डॉ.नरेंद्र कहते है पार्टी से बड़ा कोई भी नहीं हो सकता। कांग्रेस पार्टी का कोई भी बड़ा नेता जैसे प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, मंत्री, विधायक, पदाधिकारी अगर अनुशासनहीनता करते है तो हाई कमांड को उसके विरुद्ध तुरन्त अनुशासत्मक कार्यवाही करनी चाहिए। इससे पार्टी मजबूत होगी। डॉ.नाथ कहते हैं राजनीति में सारी चीजें अपनी मर्जी या जिद्द से नही चलती, कुछ बातें सहन करनी पड़ती है, तभी राजनीति में सफलता मिल सकती है। हाल ही में बने पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर अनुशासनहीनता की है, पार्टी ही सुप्रीम है पार्टी से बड़ा कोई नही है हाई कमांड इस्तीफा मंजूर करें किसी और नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाये। इससे पंजाब में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी।
सिद्धू नें की है अनुशासनहीनता : डॉ.नरेंद्र नाथ
News Publisher