जी.टी.रोड़ की हालत सुधरवाने के लिए निर्णायक जंग का ऐलान किया महाजन नें

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : शाहदरा जी.टी. रोड पर पिछले कई वर्षों से बड़े-बड़े गड्ढे हैं और मेन राइजिंग लाइन पिछले कई वर्षों से फटी पड़ी है। बार-बार संबंधित अधिकारियों के ध्यान में दिलाने के बावजूद भी दिल्ली सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार इस विषय में संबंधित अधिकारियों से अनेकों बार मीटिंग की जा चुकी है तथा इस सड़क की दुर्दशा को विधायक जितेंद्र महाजन द्वारा विधानसभा में सत्र के दौरान भी उठाया गया था परंतु पीडब्ल्यूडी के कानों पर कोई जूं नहीं रेंगी। क्षेत्र की जनता पिछले एक वर्ष से स्थानीय सांसद मनोज तिवारी, विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में कई बार इस सड़क को ठीक कराने के लिए प्रदर्शन कर चुकी है। परंतु आज तक इस विषय पर पीडब्ल्यूडी ने कोई कार्यवाही नहीं की। जितेंद्र महाजन के अनुसार केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को सिंगापुर की सड़कों की तरह बनाने की बात करती है परंतु इस सड़क पर रोजाना लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं परंतु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। जितेंद्र महाजन ने बताया कि क्षेत्रीय जनता का सब्र का बांध टूट गया है और अब इस मुद्दे को लेकर निर्णायक आंदोलन किया जाएगा और इसकी सारी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की होगी।