8691 छात्रों ने किए आवेदन, आज अंतिम दिन

News Publisher  

फरीदाबाद, हरियाणा, नगर संवाददाता : आईटीआई संस्थानों में आवेदन की प्रक्रिया जारी है। बुधवार तक 8691 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किए। बृहस्पतिवार को आवेदन करने का अंतिम दिन है। वहीं दूसरी ओर आवेदन के लिए तारीख बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल इसके लिए कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। जिले में 10 आईटीआई संस्थान है। कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आईटीआई संस्थानों में 16 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन पोर्टल न चलने की वजह से 17 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो पाई। अब छात्रों के पास आवेदन करने के लिए केवल एक दिन का समय रह गया है। विभाग के निर्देशानुसार 30 सितंबर तक आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इसके लिए छात्र दाखिला पोर्टल पर जाकर अपने पसंद के आईटीआई संस्था, उसमें उपलब्ध ट्रेड व सीटों के बारे में जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को आवेदन करते समय आधार कार्ड के साथ परिवार पहचान पत्र की कॉपी भी देनी जरूरी है। इसके साथ ही ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर भी जरूर देना होगा। आवेदन प्रक्रिया लगातार जारी है। बुधवार तक 8691 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किए है। फिलहाल 30 सितंबर तक ही आवेदन प्रक्रिया जारी रहने की सूचना है। कोई नए निर्देश इस बारे में अब तक नहीं आए हैं।