नंगाव, असम, बिजय कनोई : हाई स्पीड की चाहत ने शुक्रवार को शहर के अड़ियागांव बाई पास के नजदीक दो युवकों की जान ले ली, जबकि हादसे में घायल दो अन्य युवक गुवाहाटी के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। नंगाव ट्रैफिक विभाग के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कल रात 10 बजे हुआ। पुरानी गोदाम की तरफ ससे आ रही सफेद स्विफ्ट डिजायर की सीधी टक्कअर सडके किनारे एक पेड़ से हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के बुरी तरह टूट गई। गाड़ी में सवार कयलुखोवा निवासी मानव ज्योति सौफिया(19), पुरानी गोदाम निवारी राधागोविन्द बोरा(18), खुटीखटियां निवारी क्रीयंस अग्रवाल(21), और डिब्रगढ़ निवारी हिमांशू काकोती में से राधागोविन्द बोरा और हिमांशू काकोली की गुवाहाटी में मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायलों को गम्भीर अवस्था में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेंज में भर्ती कराया गया। हादसें का कराण पुलिस ने वाहन की तेज रफ्तार बताया हैं, जिस पर नियंत्रण नहीं होने के बाद गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
तेज रफ्तार ने ली दो युवकों की जान, अन्य दो गंभीर
News Publisher