अहमदाबाद, गुजरात, अमीर मनसूरी : कुम्मत मानवता वेल्फेयर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आज वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। 2019 में सीर्फ 7 स्वयंसेवक से शुरू किया गया यह ट्रस्ट में आज 300 में ज्यादा स्वयंसेवक जुड़े हुए हैं चाहे अस्पताल का काम हो, या किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत हो यह ट्रस्ट हमेशा आगे रहा हैं, आज वार्षिक समारोह में गुजरात की काफी हस्तियाँ भी शामिल थी, जिसमें इमरान खेडावाला और ग्यासुद्दीन जैसे एमएलए भी शामिल थें। कुम्मत मानवता के संस्थापक तोकिफ मनसुरी ने बताया की इनकी संस्था का काम सरकारी अस्पतालों में जरूरमंद लोगों को खाना खिलाना, लंगर, चिकित्सा उपकरण, रक्तदान एंव जरूरमंद लोगों की पढ़ाई में मदद करना हैं।
कुम्मत मानवता वेल्फेयर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा वार्षिक सामान्य सभी का आयोजन
News Publisher