हरियाणा, नरेश खुराना : झांसा, गणपति बप्पा मोरया मोरया रे मोरया रे 1,2,3,4 बाबा तेरी, जय जयकार कहीं शंख ध्वनि, कहीं ढोल-नगाड़े कहीं पंजाबी-भंगड़ा तथा कहीं गुजराती डांडिया तो कहीं डीजे की धुन ओर हवा में उड़ता गुलाल पटाखे व आतिशबाजीयों के बीच भगत पहुंचे गणपति विसर्जन करने। महंत बालेश्वर गिरी के पावन सानिध्य में गणपति विसर्जन किए गए। बर्फानी सेवा मंडल शाखा झांसा व कुटिया बाबा जमुना दास की ओर से भी संत समाज गणपति विसर्जन करने पहुंचे। भक्तों द्वारा पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के कई दर्जन गांवों से भी लोगों ने गणपति विसर्जन किया जिसमें करीब 50 से भी अधिक गणपति झांसा पहुंचे। अलग-अलग रंगों में नजर आएगा भक्तगण, इस दौरान जहां गुलाल के रंग में हर कोई सराबोर था। वहीं पहली बार अलग-अलग ड्रेस कोड भी देखने को मिला जहां कहीं भगत जिसमें विशेषकर महिला पीले सूट, नीले इसके अलावा हरे रंगों में भी नजर नजर आई। इसके अलावा बर्फानी सेवा मंडल की ओर से नन्हे-मुन्ने बच्चों को सम्मानित भी किया गया। जमकर नियमों की धज्जियां थाना झांसा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा लेकिन उसके बावजूद भी मनचलों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल में पटाखे बजाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई। जिसमें मुख्य रुप से गांव के निवर्तमान सरपंच मीनमबल समाजसेवी पुनीत मल, राजकुमार मुजाल, सोनू कुमार प्रजापति, पवन शर्मा पंडित संजय शर्मा आदि मौजूद रहे फोटो कैप्शन गणपति विसर्जन पहुंचे संत समाज के लोग व बाल गणेश को लेकर पहुंची बालिका।
गणपति बप्पा का विसर्जन देर शाम तक चला
News Publisher