गणपति बप्पा का विसर्जन देर शाम तक चला

News Publisher  

हरियाणा, नरेश खुराना : निकटवर्ती गांव अजराना खुर्द में रविदास चौपाल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय युवाओं द्वारा खोला गया। जिसमें मुख्य रुप से सुरेंद्र कश्यप माजरी जिला परिषद सदस्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा ने शिरकत की। माजरी ने कहा कियुवाओं द्वारा जो पुस्तकालय खोला गया यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय खोलने का मुख्य उद्देश्य बच्चों, युवाओं व बुजुर्गो को एक ऐसा उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाना है, जहां सभी ज्ञानवर्द्धक किताबें पढ़ सकें। लाइब्रेरी के बनने से युवाओं और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा, उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुस्तकालय के कार्य को और आगे बढ़ाना है और अपने बच्चों को पुस्तकालय के प्रति जागरूक भी करना है। माजरी ने कहा कि पुस्तकालय युवाओं के लिए धरोहर होती है, यह उनके बैठकर पढ़ने का उचित स्थान भी है। माजरी ने कहा की डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने हमें जो अधिकार दिलाये है उसमें शिक्षा ही एक ऐसी कलम है जो हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है क्योकि जब हम शिक्षित होंगे तभी हमारा देश और हम तरक्की कर सकेंगे। माजरी ने कहा कि भाजपा सरकार भी शिक्षा पर जोर दे रही है ताकि हर एक युवा शिक्षित हो कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे। इस मौके पर गगनदीप, धर्मपाल, प्रवीण कुमार, संदीप, राजकुमार, माया राम, गौरव कुमार, शरी मंचल, रामेश्वर, बिट्टू, अमन कुमार आदि साथी मौजूद रहे।