असम, गुवाहाटी, नितेश जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने अपनी राष्ट्रीय परियोजना जेसीआई सप्ताह बंधन के तीसरे दिन आज व्यवसाय महिला बीना देवी छाबड़ा को सम्मानित किया जिन्होंने फर्श से अर्श तक अपनी जिंदगी जी है। अपने छोटी उम्र मै अचानक पति के देहांत के पश्चात अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी। छोटे सी जिंदगी में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखा है, घर से अपना छोटा से व्यवसाय से आज बीना आर्ट गैलरी के नाम से गुवाहाटी में अपना व्यवसाय चला रही है। जेसीआई गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने कहा कि स्नेह, प्रेरणा के साथ साथ मार्गदर्शन के रूप मै आत्मविश्वास पैदा करने एवं नारी सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करने के कारण श्रीमती बीना देवी छाबड़ा को सम्मानित किया और आगे भी जेसीआई हुनर इस तरह कार्यकर्म करती रहेगी। इस कार्यकर्म को सफ़ल बनाने मै संयोजक रोहित जैन के अलावा प्रिया जैन, दीपक जैन, ज्योति पाटनी और ज्योति जैन का सहयोग रहा इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव सरिता जैन द्वारा दी गई।
जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने बिजनेस वोमन बीना देवी छाबड़ा को किया सम्मानित
News Publisher