एसएफआई और डीवाईएफआई छात्र संगठनों के बीच झड़प में रणक्षेत्र राजपुर पर विधायक लवली मैत्रा की मौजूदगी में हमले का आरोप 

News Publisher  

कोलकाता, उज्जवल नाईया : विधायक की मौजूदगी में एसएफआई.डीवाईएफ के जुलूस पर हमला हमले के आरोप जमीनी स्तर पर हैं। घटना सोनारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर इलाके की है. विश्वभारती में सियासी बदले की भावना से स्कूल-कॉलेज खोलने और विरोध प्रदर्शन की मांग को लेकर एसएफआई-डीवाईएफआई का रविवार को सोनारपुर स्टेशन से हरिनावी तक जुलूस निकल रहा था।