हावड़ा, पश्चिम बंगाल, धर्मवीर कुमार सिंह : लिलुआ इलाके के घुघुपारा में जलजमाव की वजह से वहां के स्थानीय लोगों व दुकानदारों, स्कूलों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी के साथ-साथ घरों में जहरीला सांप और कीड़े मकोड़े न घुस आए इसलिए भयभीत होकर लोग पूरी रात जैसे-तैसे काट रहे हैं।
इसी इलाके में स्थित ऐडमायर इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया की वह इस इलाके में 2010 से स्कूल चला रहे हैं। उस समय रास्ते की अवस्था बहुत ही खराब थी लेकिन अभी रास्ता ठीक है। परंतु जलजमाव की स्थिति इस बारिश के मौसम में महीनों से लगी हुई है जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उनके स्कूल में कुल 500 छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं। इस इलाके में कोई बेहतर स्कूल ना होने की वजह से उन्होंने स्कूल खोलने का निर्णय लिया ताकि यहां के छात्रों को दूर नहीं जाना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने बताया इस कोरोना काल में लोगों की नौकरियां जा रही है लोग काफी परेशानी में है इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फीस में भी कुछ छुट दे दिया ताकि बच्चों की पढ़ाई कायम रहे। उन्होने हर संभव प्रयास किया और आगे भी करेंगे एक अच्छा एजुकेशन बच्चों को मिल सके चाहे वह ऑनलाइन माध्यम हो या ऑफलाइन माध्यम हो।
स्कूल के सभी शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और यह समस्या खासकर बारिश के मौसम में दर्दनाक हो जाती है। उसी स्कूल के पेरेंट्स जया झा का कहना है कि वह बिना वैक्सीन का अपने बच्चा को स्कूल नहीं भेजेंगी क्योंकि हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा है की पूजा के बाद स्कूल खुल जाएगा यदि स्कूल खुलता है तो सबसे पहले वैक्सीन बहुत जरूरी है जब तक वैक्सीन नहीं लगता बच्चों को तब तक वह ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अपने बच्चे का पढ़ाई जारी रखेंगी।
स्कूल के हेडमिस्ट्रेस प्रीयोमा भट्टाचार्य का कहना है कि आज शिक्षक दिवस है लेकिन बच्चों के नहीं आने के कारण स्कूल खाली. खाली लग रहा है ऐसा लग रहा है की कोई चीज खो गया है इस शिक्षक दिवस के उपलक्ष में स्कूल के प्रधानाध्यापक नरेंद्र केडिया ने सभी शिक्षकों को उपहार प्रदान किया और उनका मान बढ़ाया उन्होंने बताया कि स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है और इसको जल्द से जल्द खोल देना चाहिए ताकि बच्चों को पहले के जैसा पढ़ाई का वातावरण मिल सके उन्हें स्कूल आने . जाने में जलजमाव के वजह से खासकर बारिश के मौसम में काफी ज्यादा परेशानी होती है वह सरकार से चाहती हैं कि जल्द से जल्द निकासी व्यवस्था को ठीक किया जाए ताकि जब स्कूल खुले तो बच्चों को स्कूल आने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेडमिस्ट्रेस प्रीयोमा भट्टाचार्य, जूनियर हेड मिस पापिया दास, मौमिता सरकार दास, रिंपा दे, मिठू चौधरी, अलोका दे, मंदिरा दत्ता, सोमा धारा, प्रतिमा दास, नेहा शर्मा, अपर्णा मित्रा, जया झा, पायल विश्वास, श्रेया शर्मा, पायल भट्टाचार्य, और आलोक कुमार दास का विशेष सहयोग रहा।
एडमायर इंग्लिश मिडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
News Publisher