डॉन बॉस्को स्कूल में लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

News Publisher  

हावड़ा, पश्चिम बंगाल, धर्मवीर कुमार सिंह : पिछले बार की तरह इस बार भी डॉन बॉस्को स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लोगों का उत्साह देखने के लिए मिला। जैसा कि हम लोग जानते हैं कि कोरोना के चैन को यदि तोड़ना है तो लगातार हाथ धोकर, मास्क पहनकर और वैक्सीन लेकर ही तोड़ा जा सकता है। आज दुनिया भर में कोरोना महामारी को रोकने के लिए तेजी से टीकाकरण हो रहा है जिसमें भारत भी पीछे नहीं है। टीकाकरण से हमलोग अपने और परिवार की रच्छा कर सकते हैं इस विचार के साथ डॉन बॉस्को स्कूल में आज लगभग 400 लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट रखा गया था। डॉन बॉस्को स्कूल लिलुआ के रेक्टर फादर थॉमस गोम्स और प्रिंसिपल फादर मनोज जोश के सहयोग और मार्गदर्शक से इस शिविर का आयोजन किया गया। लोगों का उत्साह देखते हुए जल्द और भी टीकाकरण कैंप आयोजित करने का निर्णय किया गया है। डॉन बॉस्को स्कूल लिलुआ से पढ़कर निकले हुए छात्रों की संस्था डॉन बॉस्को एलुमनी के अध्यक्ष विश्वनाथ त्रिवेदी ने सभी सभी पूर्व छात्रों से इस संस्था से जुड़ने की अपील की। त्रिवेदी ने कैंप को सफल बनाने में अपने समस्त टीम के सदस्य के अथक परिश्रम की सराहना की। प्रेसिडेंट विश्वनाथ त्रिवेदी ने जुल्म से जंग के संवाददाता धर्मवीर कुमार सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि आज लोगों को दुसरा डोस दिया गया जिसमें लोगों में काफी उत्साह देखने के लिए मिला और उन्होंने बताया कि इसके बाद भी वह वैक्सीनेशन कैंप करने का प्लानिंग कर रहे हैं। माहिप मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया के आज 18 प्लस लोगों को वैक्सीन दिया गया। अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया डॉन वास्को एलुमनाई कई सालों से समाज सेवा में जुड़ा हुआ है और आगे भी समाज की सेवा करने में पीछा नहीं रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रौनक अग्रवाल, नरेश पोद्दार, अर्पित बंसल, कैफ़ी आज़मी, विनय यादव, संजय यादव, विकास सराफ, सौरभ अग्रवाल, राघव अरोड़ा और कमल प्रकाश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा इसके साथ ही कई अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।