पठानकोट, संजय पुरी : शिरोमणि अकाली दल के कौमी जत्थेबंदक सकतर अमनदीप सिंह और शिरोमणि अकाली दल के सीनियर यूथ आग् गगनदीप सिंह जोंटी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां की केंद्र सरकार एक साजिश के तहत पंजाब यूनिवर्सिटी को पंजाब से छीनने और मुख्तसर , फिरोजपुर ,फाजिल्का अबोहर वह होशियारपुर जिलो के कॉलेजों की मान्यता को रद्द करने की सख्त शब्दों में निंदा की है । उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ पंजाब के लोगों की भावना जुड़ी है । उन्होंने कहा कि आजादी के बंटवारे के समय में पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में रह गई थी और ने पंजाब के लिए यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में बनाई गई । जिसका नाम पूरी दुनिया में चलता है। पंजाब से पंजाबी इलाकों को अलग करना और दूसरे राज्यों को दे देना, चंडीगढ़ पंजाब को ना देना पंजाब के साथ अन्याय हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से प्रोफेसर राजकुमार को यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बनाकर लगभग दो-तीन साल से यूनिवर्सिटी के ढांचे को खराब किया जा रहा है । उन्होंने दोष लगाया कि 2020 में होने वाले सेनेट के चुनाव का कॉविड-19 का सहारा लेकर डाल दिया गया । लेकिन विधानसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई कमेटी के मेंबरों की गिनती कम करने के साथ-साथ मुख्तसर , फिरोजपुर, फाजिल्का, अबोहर वह होशियारपुर के
150 के कॉलेजों की मान्यता यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से रद्द करने की सिफारिश की गई है जो सरासर गलत है ।
केंद्र सरकार रच रही है पंजाब यूनिवर्सिटी को पंजाब से छीनने की साजिश
News Publisher