नौशहरा नालबंदा शिरोमणि अकाली दल वीसीविंग की जत्थेबंदी तैयार

News Publisher  

संजय पुरी, पठानकोट :  पठानकोट के पास पड़ते गांव नौशहरा नालबंदा सुखदेव सिंह मंगा की देखरेख में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर शिरोमणि अकाली दल के बीसीविंग देहाती अध्यक्ष गुरमीत सिंह लुबाना , कौमी जत्थेबंदक सकतर अमनदीप सिंह, सीनियर यूथ आग् गगनदीप सिंह जोटी पहुंचे । इस मौके नौशहरा नालबंदा मैं शिरोमणि अकाली दल के बीसीविंग का विस्तार करते हुए दविंदर सिंह अध्यक्ष , गुरनाम सिंह सीनियर उपाध्यक्ष, अवतार सिंह उपाध्यक्ष, सिकंदर सिंह जनरल सैकटरी , हरविंदर सिंह सैकटरी, सिकंदर सिंह प्रेस सैकटरी, प्रितपाल सिंह जॉइंट प्रेस सैकटरी, सेहबाज सिंह सैकटरी, सतवंत सिंह स्टेज सैकटरी, जसवीर सिंह सैकटरी, अवतार सिंह सैकटरी, आदि विस्तार किया गया। इस मौके गुरमीत सिंह लुबाना ने बताया लोग कांग्रेस,भाजपा पार्टियों से तंग आ चुके हैं और शिरोमणि अकाली दल पार्टी में शामिल हो रहे हैं उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह झूठ बोलकर सत्ता में आए थे जिसका खामियाजा अभी तक लोग उठा रहे हैं और लोग कांग्रेसी भाजपा से तंग आ चुके हैं और पंजाब की खुशहाली के लिए लोग शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनाएंगे और पंजाब को फिर से खुशहाली की तरफ लेकर जाएंगे । इस मौके दर्पण शर्मा, अजय कुमार, किशोरी लाल , हेमराज, सुरजीत सिंह, अमित कुमार, अवतार सिंह ,जनक राज ,अशोक कुमार, अमरीक सिंह ,मंगल सिंह, सुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे ।