टीम ब्लड डोनर्स पठानकोट ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

News Publisher  

पठानकोट, संजय पुरी : टीम ब्लड डोनर्स पठानकोट (रजि) द्वारा B+ve मुनीश सभरवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कल 25-07-21 को सिविल अस्पताल पठानकोट में स्वेच्चशिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। टीम द्वारा इस शिविर में 21 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। आज के समय मे हम सभी को अपने खास दिन को ऐसे ही मनाना चाहिए। टीम ब्लड डोनर्स पठानकोट सबसे विनती करती है करती है कि हर वो इंसान जो फिट है और जिसका बजन 50 kg से ज्यादा है और जिसके दिल मे किसी की मदद करने की ईच्छा है वो हर 3 महीने बाद रक्तदान जरूर करे।आपका किया रक्तदान किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। रक्तदान करने के लिए एमरजेंसी का इन्तज़ार मत करे रक्त की हर समय एमरजेंसी होती है। इस शिविर में कृष्ण मोहन, रवनीत गढ़, संजय पूरी, विक्की रेहान, सनी , लोकेश, रब्बू डोगरा,लोकेश ननावत, रजत बाली, विक्की डोगरा, सैंडी कनाडा, जतिंन आदि उपस्थित थे।