संजय पुरी , पठानकोट : शिरोमणि अकाली दल के वीसीविंग जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह लुबाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिद्धू और कैप्टन की लड़ाई में लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है । आज दोनों कुर्सी की लड़ाई में इतने उलझे हैं कि इन्हें अपने चुनावी वादों की याद भी नहीं आ रही ना ही उन्होंने कोई चुनावी वादा पूरा किया है ना किसी बेरोजगार को रोजगार दिया है अनेक गरीब लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए आज पंजाब की जनता इन धोखे बाजो से त्राहि-त्राहि कर रही है आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाने को जनता बेताब है । दूसरी तरफ उन्होंने केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र की सरकार को दिल्ली में बैठे किसान नहीं देख रहे उन्होंने बताया कि केंद्र की सरकार मोदी सरकार ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन अच्छे तो छोड़ो बुरे दिन भी देखने को नहीं मिल रहे उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम रसोई तेल के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि गरीब आदमी का जीना भी दुश्वार हो चुका है उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले आपने जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं किए उन्होंने कहा कि 2022 में शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनेगी और पंजाब को खुशहाली की तरफ लेकर जाएगी ।