भीख नही किताब दे भोजन दे प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन संस्था के द्वारा अहमदाबाद में अलग-अलग जगह पर इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है

News Publisher  

अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह : राजपुरोहित भीख नही किताब दे भोजन दे प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन संस्था द्वारा के अहमदाबाद में अलग-अलग जगह पर इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है। भिखारियों को इस तरह की प्रवर्ति से बचने व अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया गया व शिक्षा के महत्व से अवगत कराया भिक्षावर्ती बंद कराने के लिए समाज को साथ आने की जरूरत है भिखारियों को भीख ना देकर खाना दो किताबें दो ताकि देश की गम्भीर समस्या से निजात मिल सके मानव तस्करी जैसे कुकृत्य से बच सके संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जनता को इस मुहिम में साथ जुड़ने की अपील की भिखारियों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व खाना देने की पहल संस्था द्वारा की गई।