समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : प्रखंड के मालपुर पुरवारीपट्टी पंचायत भवन पर आज सोमवार को भारत गैस द्वारा सूर्या इंटरप्राइजेज भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर गंज रोड दलसिंह सराय के तत्वावधान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सह कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया महेश्वर राम ने की. शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और वैक्सीन लेने पर कोरोना का खतरा नहीं रहता है. शिविर को संबोधित करते हुए अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता विनोद कुमार पोद्दार समीर ने कहा कि कोरोना के संबंध में जागरूक रहने से कोरोना महामारी को भगाया जा सकता है. वैक्सीन नहीं लेने के दुष्प्रचार को गलत बताते हुए कहा कि समाज के जागरूक लोग स्वयं वैक्सीन ले और लोगों को वैक्सीन दिलवाने और कोरोना से अपने समाज को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया. शिविर को समाजसेवी रंजीत कुमार मेहता, सरस्वती देवी, कारो देवी, मोहम्मद निजाम, विष्णुदेव दास, राजकुमार प्रसाद, सूरज प्रकाश, रत्नेश्वर पोद्दार, अमित कुमार आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र कुमार रजक ने किया. शिविर में सूर्या इंटरप्राइजेज भारत गैस गंज रोड दलसिंहसराय की ओर से मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सह कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन
News Publisher