सेवा मुक्त म्युनिसिपल मुलाजिम होंगे एकजुट 18 को होगी मीटिंग

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : प्रैस को जारी एक प्रैस नोट में जानकारी दी गई कि गत दिवस जगराओं में सेवा मुक्त म्युनिसिपल मुलाज़िमों ने इकट्ठे होकर पंजाब लेवल पर पंजाब रिटायर्ड म्युनिसिपल वर्कज़ युनियन के नाम से युनियन बनाने का फैसला लिया जिसकी तैयारी के लिए रीजन लेवल पर सेवा मुक्त म्युनिसिपल कर्मचारियों के साथ तालमेल किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 28जून को बठिंडा एंव 5जुलाई को जालंधर में मीटिंग्स हो चुकी है उसी के चलते आगामी मीटिंग 18 जुलाई दिन रविवार को सुबह 11बजे श्री दुर्गा मंदिर एंव धर्मशाला जवाहर नगर में रीजन लुधियाना के सेवा मुक्त म्युनिसिपल कर्मचारियों की मीटिंग श्री धर्मेन्द्र बांडा सरहिंद की अध्यक्षता में होने जा रही है जिसमें युनियन के कर्मचारी, सूबा प्रधान श्री जसपाल मानखेडा भटिंडा के इलावा भारतीय जत्थेवंदी पंजाब म्युनिसिपल वर्कज़ युनियन के सूबा प्रधान श्री जनक राज मानसा विशेष रूप से उपस्थित होंगे। उक्त अहुदेदारों ने रीजन लुधियाना के मौजूदा एंव रिटायर्ड म्युनिसिपल कर्मचारियों को निवेदन किया है कि वह समय पर दिए गए स्थान पर पहुंच कर अपनी एकजुटता का परिचय दें।