समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय थाने के एनएच 28 स्थित पगड़ा पूल के पास बलान नदी में सोमवार को एक युवक की तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक युवक के शव को खोजने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस एसआई राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से युवक के शव को नदी के पानी से बाहर निकलवाया. तब पहुंचे परिजनों ने मृतक युवक की पहचान दलसिंहसराय के मौलवीचक नवादा वार्ड 7 के मो. जमाल के पुत्र मोण् अरमान 18 वर्ष के रुप में की. मौके पर पुलिस को परिजनों ने बताया कि एक दिन पूर्व रविवार से ही युवक के घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन में घरवाले जुटे थे और आज उसका शव मिला. वैसे युवक के डूबने से मौत की आशंका जतायी जा रही थी. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया.