समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय में सात पंचायत के पंचायत शिक्षकों (सामान्य व उर्दू शिक्षक) के नियोजन को लेकर आवेदित अभ्यर्थियों की कॉउंसलिंग सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित छत्रधारी इंटर विद्यालय परिसर में शांतिपूर्वक सम्पन्न रहीण् दलसिंहसराय बीडीओ प्रफुल्लचंद्र प्रकाश, सीओ अमरनाथ चौधरी व बीईओ रामप्रवेश सिंह की उपस्थिति व चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कॉउंसलिंग की कार्रवाई हुई. सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ शिवनाथ रजक व दलसिंहसराय एसडीएम ज्ञानेन्द्र कुमार ने चल रही कॉउंसलिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित नियोजन इकाई को पारदर्शिता के साथ कॉउंसलिंग व अभ्यर्थियों का चयन करने का निर्देश दियाण् प्रखंड के बसढिया, नगरगामा, बुलाकीपुर, हरिशंकरपुर, कमरॉव, केवटा व पगड़ा पंचायत के पंचायत नियोजन इकाई के सदस्य सचिव की देखरेख में उपस्थित अभ्यर्थियों के कॉउंसलिंग की कार्रवाई करते हुए अभ्यर्थियों का पंचायत शिक्षक पद के लिये चयन किया गया. मिली जानकारी के मुताबिकए सामान्य विषय में प्रखंड के नगरगामा पंचायत के कुल चार पदों में तीन पद पर कॉउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी चयनित हुए और एक पद शेष रह गया. वही पगड़ा पंचायत में कुल सात पदों में 6 पद पर अभ्यर्थी चयनित व एक पद शेष, केवटा पंचायत में कुल नौ पदों में 7 पद पर अभ्यर्थी चयनित व दो पद शेषए बसढिया पंचायत में कुल आठ पदों में से सात पद पर अभ्यर्थी चयनित व एक पद शेष, कमरॉव पंचायत में कुल 12 पदों में से 10 पद पर अभ्यर्थी चयनित व दो पद शेष, हरिशंकरपुर पंचायत में कुल एक पद पर एक अभ्यर्थी और बुलाकीपुर पंचायत में कुल छः पदों में से सभी छः पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इस तरह प्रखंड के इन सातों पंचायतों में कुल 47 पदों में से 40 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया जबकि सात पद शेष रह गयाण् इसी तरह पंचायत शिक्षक उर्दू विषय के लिये बसढिया पंचायत में कुल एक पद में एक अभ्यर्थी का चयन किया गया जबकि बुलाकीपुर पंचायत में उर्दू विषय मे दो पद होने के बाबजूद किसी अभ्यर्थी के न होने से दोनों पद शेष रह गया. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुशील दास, बीएसओ शशिभूषण, प्रतिनियुक्त शिक्षक रामानुराग झा, सुनील कुमार सिंह, संजीत कुमार चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रशाखा के संतोष कुमार सिन्हा, विनय कुमार, रविन्द्र कुमार महतो, बीआरपी श्रवण कुमार समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
एसडीएम ने चल रही कॉउंसलिंग का किया निरीक्षण
News Publisher