शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से पूरे पंजाब में लगाया गया किताबों का लंगर

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते गांव माणूके के सरकारी सीनियर सेकेंडरी, स्मार्ट स्कूल के मीडिया इंचार्ज स्वर्ण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मानयोग जिला शिक्षा अफसर लखवीर सिंह समरा जी की हिदायतों पर माणूके के उक्त स्कूल की प्रिन्सिपल मैडम अरविंदर कौर जी की अगुवाई में गांव के अलग-अलग चौराहों में समूह स्टाफ के सहयोग से किताबों का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह धालीवाल इंचार्ज लाइब्रेरी ने बताया कि उनके स्कूल से लगभग 2250 के करीब किताबों का लंगर बच्चों, माता-पिता एंव गांव के लोगों के लिए लगाया गया है उन्होंने बताया कि लंगर लगाने का उद्देश्य यही है कि नौजवान पीढ़ी या गांव के लोग नशों की तरफ न जाकर अपनी संस्कृति को जाने। इस अवसर पर प्रिन्सिपल मैडम अरविंदर कौर, सरोजबाला, नीरू सिंगला, रूचिका वावा, रूपिन्द्र कौर, मैडम सोनिया, परमजीत सिंह, रविन्द्र सिंह धालीवाल, स्वर्ण सिंह, तेजिंदर सिंह एंव मैडम सोनिया रानी आदि स्टाफ हाजिर था।