थानाध्यक्षों के साथ एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय अनुमंडल के पांच थानों दलसिंहसराय, उजियारपुर, विद्यापतिनगर, घटहो व अंगारघाट के थानाध्यक्षों के साथ शनिवार को दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने क्राइम मीटिंग अपने कार्यालय कक्ष में की. इसमें एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करने, शराब के अवैध कारोबार पर नजर रखने और इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाने, थानाकांडो के निष्पादन समेत अन्य निर्देश दिए जाने की बात कही. मौजूद थानाध्यक्षो में दलसिंहसराय के कुमार ब्रजेश, विद्यापतिनगर के प्रसुन्नजय कुमार, उजियारपुर के विश्वजीत कुमार, अंगारघाट के प्रेमप्रकाश आर्या, घटहो के चंद्रभूषण आदि शामिल थे.