समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : ई रिक्शा बैटरी चोरी करने को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. दलसिंहसराय अजनौल गांव निवासी प्रमोद राम ने भटगामा गांव के कन्हैया मिश्रा को आरोपित करते हुए उसे पकड़कर थाने की पुलिस के हवाले किया है. दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 178/21 में ई रिक्शा मालिक प्रमोद ने कहा है कि उसकी ई रिक्शा 28 जून की रात चोरी हो गई, जब वह घर के पास खड़ी कर और बैटरी चार्ज में लगा कर घर मे था. अगली सुबह खोजबीन करने पर उसकी ई रिक्शा 20 नंबर पूल के पास आम गाछी में खड़ी मिलीए मगर उसकी चार बैटरी व चार्जर गायब थी. पता करने पर आरोपी की ओर से चोरी करने की जानकारी होने पर उससे पूछताछ करने पर उसने लेने से इनकार किया. वहीं 2 जुलाई को टेम्पो पर लाद कर बैटरी कहीं ले जाने की सूचना पर जब ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़कर बैटरी के नम्बर का मिलान करने पर बैटरी उसकी होने की बात सामने आयी. एसएचओ कुमार ब्रजेश ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी युवक को किया पुलिस के हवाले
News Publisher