रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर तेजपुर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

News Publisher  

तेजपुर, असम, विकास जैन : नूतन रोटरी वर्ष के आज पहले दिन रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर तेजपुर के श्री अंकित खेतावत ने अध्यक्ष और श्री बिकाश जैन ने सचिव एवं रोटरी क्लब ऑफ तेजपुर के श्री देवाशीष नाथ ने अध्यक्ष और श्री वैभव अग्रवाल ने सचिव का पदभार संभाला। नूतन रोटरी वर्ष के उपलक्ष्य में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3240 के प्रारंभिक कार्यक्रम के तहत राष्ट्रभाषा विद्यालय परिसर में दोनों संस्थाओं ने सयुंक्त तौर पे ‘कनऊ योर नंबर्स’ नामक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कराया जहां रक्तचाप, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, ऑक्सीजन लेवल, इत्यादि की जांच की गई। रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर तेजपुर के तरफ से श्री सुनील पाटनी और रोटरी क्लब ऑफ तेजपुर के तरफ से श्री रितेश मिसरूफ इस संयुक्त कार्यक्रम के चेयरमैन थे। करीब 108 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर में रोट्रेक्ट क्लब ऑफ अग्निगढ़ के सदस्यो के अलावा दोनों संस्थाओं के अन्य सदस्यो ने भाग लिया। मालूम हो कि मैक्लेओडस और लूपिन नामक दो औषधि कंपनियों ने सहसहयोग किया। ज्ञात रहे पिछले एक माह से दोनों संस्थाए राष्ट्रभाषा विद्यालय परिसर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स तेज़पुर के साथ मिल कर कोविड-19 का टीकाकरण का आयोजन कर रहे है जिसमे लगभग 7000 से भी ज्यादा लोग अपना टीकाकरण करवा चुके है।