कोरोना काल में कोलकाता की संस्था पुष्पांजलि ने पेश की समाजसेवा की मिसाल

News Publisher  

कोलकाता, रोहित जैन: पुष्पांजली, दिग़मबर जैन समाज कोलकाता की एक सेवा भावी संस्था है जिसने कोविड महामारी के इस भयावह काल में विगत 11 महीनों से लगातार जैन और जैनेतर सभी लोगों को आपातकालीन निः शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जैसे आक्सीजन, दवाईयां, आन लाइन डाक्टर सेवा, कोविड-19 आरटीपीसीआर और एंटीबाडी टेस्टिंग कोविड-19 किट जैसे ऑक्सीमीटर, वापोरीज़ेर, नेबुलीज़ेर, थर्मामीटर, आदि निःशुल्क प्रदान कर लोगों को स्वास्थ लाभ पहुँचाने का सराहनी कार्य किया और निरंतर कर रही है । संस्था द्वारा आपातकालीन परिस्थिति में जरुरतमंद लोगों को खादान सामग्री की व्यवस्था भी कर रही है।
संस्था द्वारा लोगों को निशुल्क वक्सीनशन लगवाने की भी व्यवस्था की जा रही है। महामारी को ध्यान में रखते हुए पुष्पांजली की ये सभी सेवाएं निःशुल्क है।
मानव सेवा की ध्येय से स्थापित पुष्पांजली विगत 34 वर्षों से लगातार मानव सेवा का कार्य कर संस्था सम्पूर्ण कोलकाता ही नही अपितु समस्त भारत की दिगम्बर जैन समाज को गौरवान्वित कर भगवान महावीर के दिव्य संदेश जियो और जीने दो चरितार्थ कर रही है।
श्री दिग़मबर जैन समाज कोलकाता और बृहत्तर कोलकाता को इस संस्था पर गर्व है। संस्था ने ‘नेकी कर दरिया में डाल’ वाली कहावत को अपना आदर्श मानकर निरंतर मानव सेवा के कार्य में सक्रिय है। संस्था के दानदाताओं और शुभ चिंतकों ने भी सदैव मुक्त हस्त से अपना सहयोग और आशीर्वाद देकर संस्था पर अपना असीम विश्वास और प्यार जताया क्योंकि उन्हें ज्ञात है कि उनके द्वारा अनुदान के रूप में दि गयी राशि का संस्था द्वारा सम्पूर्ण सदुपयोग होगा और लोगों को राहत मिलेगी। संस्था की सेवाएं अतुलनीय है। आज सम्पूर्ण समाज संस्था की सेवाओं से संतुष्ट हैं।
संस्था के सभी सदस्य कोविड-19 वक्सीनशन ड्राइव के कार्य मे लगातार खड़े रहकर कार्य को व्यवस्थित ढंग से संचालित कर रहे हैं।