पंजाब, जगराओं, रमन जैन: श्री विजय कुमार जिलाध्यक्ष पंजाब म्युनिसिपल वर्कज़ युनियन नगर निगम जगराओ ने प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पे.कमिशन की रिपोर्ट को दो जून को होने वाली कैवेनिट की मीटिंग में पास करने का पंजाब के मुलाज़िमों को भरोसा दिलवाया गया था जबकि वही कमीशन की रिपोर्ट को पास करने की जगह 31 अगस्त तक बढाए जाने के कारण पंजाब म्युनिसिपल वर्कर युनियन एंव रिटायर्ड म्युनिसिपल वर्कज़ युनियन ने घोर निराशा जताई है दोनों युनियनों के सूबा प्रधान श्री जनक राज मानसा एंव जसपाल मानखेडा भटिंडा ने बडे दुखी ह्रदय के साथ बताया कि पंजाब के मुलाज़िमों को सरकार पर पूर्ण विश्वास था कि पे.कमिशन की रिपोर्ट को इस कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी देकर तुरंत लागू कर दिया जाएगा परन्तु सरकार ने इस कमिशन की रिपोर्ट को एकदम मौके पर आकर एजेण्डे से बाहर कर पंजाब के मुलाज़िमों के साथ बहुत बडी धोखाधड़ी की है उक्त संस्था के सूबा जनरल सचिव श्री भोला सिंह भटिंडा एंव लुधियाना के जिलाध्यक्ष श्री विजय कुमार जगराओं ने सरकार से मांग की है कि अगर पे कमिशन की रिपोर्ट को मंजूरी देकर तुरंत लागू कर दिया जाए और डी ए की बकाया किश्तों को भी जारी किया जाए एक जनवरी 2004 के बाद वाले कर्मचारियों पर भी पुरानी पैंशन स्कीम लागू की जाए, आउटसोरस मुलाज़िमों को रैगुलर किया जाए एंव पंजाब के म्युनिसिपल मुलाज़िमों की जो भी मांगें है उनका जल्द निपटारा किया जाए नहीं तो उक्त दोनों जत्थेवंदियों की तरफ से संघर्ष किया जाएगा आने वाली विधान सभा के चुनावों में सरकार का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
पे-कमिशन की रिपोर्ट में देरी करने पर की गई घोर निंदा
News Publisher