गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण शुरू

News Publisher  

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: कोरोना की दूसरी लहर कम होते ही रुटीन टीकाकरण कराने वाली 200 से अधिक गर्भवती महिलाएं और बच्चे जिला अस्पताल पहुंचे। दोपहर तक 150 से अधिक बच्चों को विभिन्न बीमारियों से रोकथाम के लिए टीके लगे।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव के चलते सेक्टर-30 जिला अस्पताल में कई दिनों तक बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित रहा था। इसके तहत मिजिल्स रुबेला, डिपथीरिया, रोटा वायरस, बीसीजी, पीसीबी आदि के टीके दिए जाते हैं। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्राधिकरण के प्रोजेक्ट आफिस में टीकाकरण का कार्य शुरू कराया गया है। ताकि वे अन्य मरीजों से अलग रहे।
बच्चों को टीका लगवाने के लिए सुबह होते ही लोगों की भीड़ अस्पताल में जुटनी शुरू हो गई। करीब 150 महिलाओं ने दोपहर दो बजे तक बच्चों को टीका लगवाया, जबकि 80 गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण हुआ। सीएमएस डॉ. रेणु अग्रवाल ने सभी बच्चों और गर्भवतियों के रुटीन टीकाकरण में शामिल होने की अपील की है।