गांवों में हो रहे कामों की गुणवत्ता व समस्याएं जानेंगे अधिकारी

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: गांवों में हुए कामों और समस्याओं को जानने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी दौरा करेंगे। प्राधिकरण ने अफसरों के दौरों का शेड’यूल जारी कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांवों की दशा सुधारने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। जिन गांवों में काम हो चुके हैं, वहां अधिकारी निरीक्षण करने जाएंगे। इसके लिए शेड्यूल्स जारी कर दिया गया है। अधिकारी 3 जून को सादुल्लापुर, खेड़ी, डेयरी मच्छा, कैलाशपुर, मुबारकपुर व रामपुर फतेहपुर का निरीक्षण करेंगे। चार जून को सुनपुरा, आमका, खैरपुर गुर्जर, राजपुर, रामपुर माजरा और 5 जून को दाउदपुर, बाघपुर, गुलिस्तानपुर, अमीनाबाद, भोला रावल, रिछपाल गढ़ी का दौरा करेंगे। छह जनू को बल्ला की मड़ैया, हतेवा, खेरली हाफिजपुर, पचायतन इनायतपुर, रिठौरी और सात जून को नटो की मढ़ैया, ईशेपुर, खोदना भूड़ा, पलता खेड़ा, रायपुर बांगर का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा अधिकारी आठ जून को डाबरा, जानीपुरा, खोदना कला, पीपला सूरत, रोशनपुर और नौ जून को बिसायच उर्फ बरसात, झालड़ा, खोदना खुर्द, पोवारी व रोजा जलालपुर का दौरा करेंगे।