बिजली सप्लाई में कुछ सुधार, ट्रिपिंग जारी

News Publisher  

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: शहर में मंगलवार की तुलना में बुधवार को बिजली आपूर्ति बेहतर रही। हालांकि बार-बार ट्रिपिंग से 40 से अधिक सेक्टरों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

सेक्टर-56 में रहने वाले सुरेश गोयल ने बताया कि बिजली सप्लाई पहले की तुलना में बेहतर है। परंतु बार-बार ट्रिपिंग से समस्या रही। ट्विटर पर शिकायत करने के बाद भी आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

सेक्टर-62 रजत विहार निवासी आशीष चैबे ने बताया कि मंगलवार को लगातार सात से आठ घंटे तक कटौती झेलनी पड़ी थी। परंतु बुधवार को दिनभर में आठ से नौ बार ट्रिपिंग की समस्या आई थी। इससे घर के बिजली उपकरण खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

सेक्टर-22 में रहने वाले सुदर्शन अवस्थी ने बताया कि दिन भर में दो से तीन घंटे तक कटौती का सामना करना पड़ा है। इससे दफ्तर का कार्य करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

बारिश से कुछ फॉल्टों को बुधवार को दुरुस्त किया गया। इससे कुछ सेक्टरों में थोड़ा-बहुत समय के लिए शॉटडाउन लिया गया। इससे कुछ समय के लिए कटौती रही। हालांकि दूसरी लाइन से नियमित बिजली सप्लाई दी जा रही है। क्षतिग्रस्त लाइनों को भी युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है।